चतुर्थ जिला संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता 20 से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चतुर्थ जिला संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता संस्कृत महाविद्यालय स्वर्गाश्रम ऋषिकेश में 20 से 22 नवंबर तक होगी। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, वालीबॉल, कबड्डी, रस्सा-कसी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की मुख्य विशेषता ये है कि सभी शिक्षक स्वयं धनराशि एकत्रित करके स्वयं के संसाधनों से बिना किसी राजकीय सहायता के इस प्रतियोगिता को आयोजित करते हैं। क्रीड़ा समिति के सचिव नवीन जुयाल ने बताया कि इस साल डा. पद्माकर मिश्र संस्कृत उपनिदेशक पौड़ी के नेतृत्व में स्वर्गाश्रम ऋषिकेश में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में की जा रही है। बताया कि प्रतियोगिता के तहत छात्रों के बौद्धिक प्रतियोगिता के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, श्री सूक्त स्मरण प्रतियोगिता, अष्टाध्यायी सूत्र स्मरण प्रतियोगिता, वालीबॉल प्रतियोगिता, कबड्डी, रस्सा कस्सी, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।