हिमाचल को एसडीआरएफ में 200 करोड़ की चौथी किस्त, नड्डा बोले, सरकार के खाते में आज आ जाएगा पैसा
शिमला, एजेंसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की चौथी किस्त हिमाचल को जारी कर दी है। सोमवार तक यह राशि हिमाचल सरकार के खाते में आ जाएगी। नड्डा ने रविवार को भारी बारिश, बाढ़ एवं भू-स्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश में आई प्राकृतिक त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिवारजनों के साथ मुलाकात भी की। उन्होंने समरहिल, शिमला में भारी बारिश के कारण ध्वस्त हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का अवलोकन भी किया और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल भी थे।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से पूरा सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमारा सारा नेतृत्व पूरी ताकत के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सांसद अपनी सांसद निधि का सारा पैसा हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत के लिए देंगे। नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है और पिछले एक महीने में प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अवगत हैं और चिंतित हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक प्रदेश को एसडीआरएफ फंड के तहत 622 करोड़ रुपए का फंड आया है।