शादी का झांसा देकर युवती से ठगी रकम, गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर निवासी एक युवती से शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने युवती से स्वयं के भारतीय सेना में कार्यरत होने की बात कही थी।
मामले में भाबर निवासी युवती की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को सेना में कमांडो पद पर होने की बात कही। साथ ही उनके समक्ष मित्रता का प्रस्ताव रखा। बताया कि धीरे-धीरे बात करते हुए व्यक्ति ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा। बताया कि एक दिन व्यक्ति का फोन आया कि वह किसी स्थान पर आया हुआ है और उसे तुरंत एक लाख पच्चीस हजार रुपये की आवश्यकता पड़ रही है। जिसके बाद उन्होंने अपने फोन के माध्यम से उसे रकम भेज दी। बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने बात करना भी बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई। मामले में अल्मोड़ा, रानीखेत निवासी भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपित उदयपुर स्थित एक होटल में काम करता है। उसने इंटरनेट मीडिया पर भारतीय सेना के नाम से फर्जी अकाउंट भी बनाए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *