फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर 50 लाख की ठगी

Spread the love

– साइबर पुलिस ने शातिर आरोपी को हिमाचल से दबोचा
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को विदेशी डॉक्टर, कस्टम अफसर और बैंक अधिकारी बताकर देहरादून निवासी पीड़ित से लगभग 50 लाख रुपये हड़पे थे।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि पीड़ित को फेसबुक पर ह्लडॉ. लवथ गिब्सनह्व नामक फर्जी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद व्हाट्सएप चैट व कॉल के जरिए विश्वास जीतकर आरोपी ने ह्लजाली कस्टम अधिकारी सरवन खानह्व और ह्लझूठा बैंक अफसर डेविड जॉनसनह्व बनकर कस्टम क्लियरेंस, बैगेज चार्ज, फ्लाइट टिकट और विदेशी मुद्रा शुल्क जैसे बहाने बनाकर रकम मांगी।
पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए नकली पासपोर्ट, फर्जी फ्लाइट टिकट, क्यूआर कोड और बैंक संदेश भेजे गए। नवंबर से दिसंबर 2024 के बीच पीड़ित से अलग-अलग खातों में कुल 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जमा कराई गई।
जांच में पता चला कि आरोपी हिमांशु शिवहरे (निवासी जिला मुरैना, मध्य प्रदेश) एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो फर्जी प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग कर करोड़ों की साइबर ठगी को अंजाम देता है।
आरोपी को हिमाचल प्रदेश के कालाआंब क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक विकास भारद्वाज, उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल, एएसआई सुरेश कुमार और कांस्टेबल शादाब अली शामिल थे। अब तक इस प्रकरण में दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *