बिजली के बिल जमा करने के नाम पर 88 हजार की ठगी
रुद्रप्रयाग। बिजली बिल जमा करने के नाम पर रुद्रप्रयाग के एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है। आरोपी ने रिमोट असिस्टेंट एप डाउनलोड करवाकर 88,999 रुपये की ठगी की। हालांकि बाद में उक्त व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस की साइबर सैल ने त्वरित कार्रवाई की और पीड़ित से ठगी गई धनराशि लौटा दी। जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के ग्राम मवाणा चौकी घोलतीर थाना रुद्रप्रयाग निवासी अनूप राणा ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा अपना बिजली का बिल अनलाइन जमा किया जा रहा था। इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे बिजली का बिल अपडेट व जमा करवाए जाने का झांसा दिया। गलती से उनके कहने पर रिमोट असिस्टेंट एप (आईएसएल लाइट) डाउनलोड किया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके फोन का एक्सेस लेकर शिकायतकर्ता के खाते से 88,999 रुपये की धोखाधडी की गई। पीड़ित ने पुलिस को अनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की साईबर सैल ने संबंधित वलेट एवं मर्जेन्ट से पत्राचार करते हुए शीघ्र उक्त व्यक्ति की सम्पूर्ण धनराशि वापस करावा दी। अनूप राणा ने पुलिस साइबर सैल में नियुक्त आरक्षी दीपक नौटियाल सहित पूरी टीम की सराहना की और आभार व्यक्त किया। इधर, अभी तक जनपद की पुलिस द्वारा इस वर्ष साइबर ठगी के कुल 19 पीड़ितों की शिकायत के आधार पर 15,85,337 रुपये की धनराशि वापस कराई गई।