जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल निवासी एक व्यक्ति को बीमा पॉलिसी के माध्यम से बेहतर मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन, हर बार वह अपना ठिकाना बदल रहा था।
मामले में 13 जुलाई को रिखणीखाल सिरवाणा निवासी अरविंद सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बीमा पालिसी का अधिकारी बताया। साथ ही उसने उनकी मैच्यार हो रही एक बीमा पालिसी के बारे में बताया। व्यक्ति का कहना था कि यदि वह इसमें कुछ पैसा डालते हैं तो उन्हें इसका बेहतर लाभ मिलेगा। बताया कि व्यक्ति की बातों में आकर उन्होंने उसे दो लाख 48 हजार 808 रुपये भेजे। पैसे लेने के बाद व्यक्ति ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। बताया कि जब उन्होंने स्वयं ही व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर काल की तो वह स्वीच आफ आ रहा था। उपनिरीक्षक कैलाश जोशी ने बताया कि मामले में दिल्ली तिलकनगर, संतगढ़ निवासी जशवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि व्यक्ति बीमा कंपनी का अधिकारी बन लोगों से ठगी का काम करता था।