एक सितंबर से धरना देंगे ठगी पीड़ित परिवार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लाख शिकायतों के बाद भी ठगी का पैसा वापस नहीं मिलने से आक्रोशित पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने एक सितंबर से धरने की चेतावनी दी है। कहा कि कानून बनने के बाद भी पैसा नहीं मिलने से परिवारों में रोष बना हुआ है।
सोमवार को पीड़ित निवेशक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव शास्त्री के नेतृत्व में तहसील में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने पीड़ितों के भुगतान के संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बताया गया है कि संसद ने सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बनाकर ठग कम्पनीज और ठग सोसाइटीज में डूबी हुई जमा राशि को पीड़ित आवेदक को 180 दिन में वापस दिलाने का कानूनी अधिकार दिया था। सरकार ने कानून बनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया था कि सरकार उनका ठगा गया धन वापस करेगी और दोषी संचालको को दण्डित करेगी। ज्ञापन में भुगतान शिविर के माध्यम से ठगी पीड़ितों की जमाराशि का भुगतान 30 अगस्त तक करने की मांग की गई है। ऐसा न होने पर 01 सितंबर से तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, गजे सिंह रावत, लक्ष्मी बिष्ट, चमेली देवी, विजयलक्ष्मी देवी और आरती देवी आदि थे।