ठगी पीड़ित 20 फरवरी को करेगें विधानसभा का घेराव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पीएसीएल ठगी पीड़ित लोगों ने कंपनी में अपनी जमा राशि को वापस दिलाने की मांग की है। इस संबध में पीड़ितों ने महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ितों ने कहा कि 20 फरवरी 2025 को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को ठगी पीड़ित सुखदेव शास्त्री के नेतृत्व में नगर निगम में एकत्रित हुए। जहां पीड़ितों ने महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी की लुभावनी योजना में आकर उन्होंने अपनी जमा पूंजी को कंपनी में निवेश कर दिया। अचानक से कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया गया। तब से वे रकम वापसी को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से अनियमित जमाएं योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बनाया गया है, जिसमें ठगी पीड़ितों के भुगतान की गारंटी दी गई है, लेकिन वर्तमान में अधिकारी इस कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। इस मौके पर गर्जे ंसह रावत, कल्पना रावत, किरन बाला, राजेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *