राज्य संपत्ति विभाग का अनुसचिव बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैप पुलिस ने राज्य संपत्ति विभाग का अनुसचिव बताकर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में फरार चल रहे दंपति की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को आरोपी के पास से एक फर्जी पहचान पत्र मिला है। जानकारी के अनुसार तीनपानी डाम फुलसुंगा निवासी श्रीपाल सिंह ने द्वितीय अपर सिविल जज की अदालत में याचिका दायर कर 21़29 लाख की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 28 जून 2022 को न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट र्केप पुलिस ने आरोपी सर्वेश यादव और उसकी पत्नी शालू वर्मा निवासी ग्राम अधौली थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी यूपी और श्याम मोहन निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना रतनपुर सम्मनपुर आंबेडकरनगर यूपी के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि दंपति ने खुद को मैन पावर सर्विस एजेंसी का संचालक बताया था। वहीं आरोपी श्याम मोहन ने खुद को राज्य सम्पति विभाग यूपी सचिवालय का अनुसचिव बताया था। पुलिस ने मंगलवार देर रात श्याम मोहन को लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी जेब से राज्य संपत्ति विभाग के अनुसचिव पद का पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। थाना ट्रांजिट र्केप प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि नौकरी का झांसा देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दंपति की तलाश जारी है।