युवाओं का रखा ध्यान, रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था
संवाद सहयोगी, कोटद्वार
कोटद्वार भर्ती रैली में आने वाले युवाओं के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था बनाई गई है। जगह-जगह लगे कैँपों में युवाओं की भारी भीड़ दिखाई दी। युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कौड़िया कैंप में हो रही भर्ती में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को चमोली जिले के युवाओं ने भर्ती में भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में कोटद्वार पहुंचे युवाओं के रहने व खाने में काई परेशानी न हो इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा, किसान मोर्चा व अन्य संगठनों की ओर से निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था बनाई गई है। यही नहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भर्ती स्थल के समीप मोदी कैंटीन भी चलाई जा रही है। वहीं, युवाओं से कोई भी व्यापारी सामान के अधिक दाम न वसूलें इसके लिए प्रशासन की टीम भी गठित की गई है। जिलाधिकारी की ओर से सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने की अपील की गई है।