फ्री बिंगमी कार्यशाला का आयोजन किया
उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कालेज शाहिद मेजर मनीष गुसांई जोशियाड़ा में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड की ओर से फ्री बिंगमी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्काउट एवं गाइड के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुधवार को राजकीय इंटर कालेज जोशियाड़ा में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एके मेहता वि शिक्षक अनबीर सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में होने चाहिए। जिससे कि छात्र और छात्राएं आत्मनिर्भर बन सके और समाज को अपनी सेवा से लाभान्वित कर सके। गाइड ट्रेनर मनोरमा बिष्ट ने कार्यशाला में बच्चों को विभिन्न प्रकार के गीत वर्क कार्य कराए गए। इस मौके पर मनोज परमार, सकल चंद रमोला, गोविंद सिंह पवार, शांति प्रसाद चमोली, विनोद नौटियाल, दिनेश प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र कंडारी, धर्मानंद भट्ट, अरविंद पंवार, राजेंद्र पश्चिमी, बचन सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।