जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए पौड़ी में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खुल गया। बृहस्पतिवार को ईशा फाउंडेशन की पहल पर पौड़ी में कोचिंग सेंटर का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने किया। फाउंडेशन के निदेशक बीएस नेगी ने बताया कि पौड़ी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। इस मौके पर फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी आलोक रावत, बीजीआर परिसर के पूर्व निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी, संग्राम नेगी, मोहित रावत, डॉ. योगेद्र सिंह आदि मौजूद रहे।