ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने किया एनडीए/आरआईएमसी/आरएमएस/सैनिक स्कूल की कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन के द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार से एन.एन.डी.ए/आर. आई.एम.सी/आर.एम.एस/सैनिक स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश हेतु नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस की सुविधा प्रारम्भ की गई है।
विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट, जीआरआरसी ने कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया। यह सुविधा लैंसडौन शहर में पहली बार विद्यार्थियों को दी जा रही है। इसमें लैंसडौन क्षेत्र के कोई भी आकांक्षी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह कक्षाएं रोजाना सुबह 1 घंटे 8 से 9 बजे स्कूल में और शाम 4:30 से 5:30 बजे जीआरआर लाइब्रेरी में चलेगी। इससे पहले स्कूल के अध्यापकों को देहरादून के विभिन्न डिफेंस एकेडमी में अभिविन्यास के लिए भी भेजा गया था। चेयरमैन ने कहा कि सैन्य क्षेत्र में इस प्रकार की कोचिंग कक्षाओं की सुविधाएं होना अति आवश्यक है, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र सेनाओं में ऑफिसर पदों पर कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में जो भी अन्य सुविधाओं की जरूरत होगी, जीआरआरसी करने को तैयार है। उन्होंने अभिभावकों से इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि लैंसडौन शहर के लिए यह गौरव का विषय है। इस प्रकार की कोचिंग कक्षाएं यहां विद्यार्थियों को प्राप्त हो रही हैं, जिससे उनके सपनों को उड़ान मिले और भारतीय सेनाओं में जाने का उचित व सर्वोत्तम अवसर मिलेगा।