कैंप में करवाई आंखों की नि:शुल्क जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड़ स्थित हंस क्लीनिक और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में सात दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। तीसरे दिन बुधवार को हंस क्लीनिक कोटद्वार में 405 व हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में 359 मरीजों ने नेत्र महोत्सव कैंप का लाभ उठाया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. रवि ने हंस क्लीनिक कोटद्वार और डा. नितिन मुकेश ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में मरीजों की आंखों की जांच की। जांच में 212 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा जांच कर 576 मरीजों को नि:शुल्क चश्में व दवाइयां वितरित करने के साथ ही खून की जांचें भी की गई। अभी नेत्र महोत्सव अगले चार दिन और चलेगा। आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज कैंप में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।