श्री सिद्धबली मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नौ सितंबर को किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी ने बताया कि शिविर में फोर्टिस नोएड़ा, मैक्स देहरादून, वेदांता दिल्ली, एम्स कोलकता आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर, ह्रदय रोग, मानसिक रोग, नाक-कान-गला सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की जाएगी। शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत व लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत करेंगे।