सिद्धबली में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर नौ को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. अखिल ध्यानी स्मृति ट्रस्ट की ओर से सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में 9 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की जायेंगी। शिविर में हड्डी रोग, नाक, कान, गला व त्वचा रोग सहित कैंसर विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए समिति सचिव शिव प्रसाद पोखरियाल ने क्षेत्रीय लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।