राप्रावि थापला में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
अल्मोड़ा। निदेशक होम्योपैथिक देहरादून और जिला चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक अल्मोड़ा के निर्देश पर राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल गणनाथ की ओर से ताकुला ब्लक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं वितरित की गई। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों की बीपी शुगर की भी जांच की गई। यहां राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल गणनाथ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड़ रंजीत सिंह, भोपाल सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।