नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 23 जुलाई को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब के तत्वावधान व मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से 23 जुलाई रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए क्लब प्रवक्ता गोपाल बंसल ने बताया कि नजीबाबाद रोड़ स्थित रोटरी कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले शिविर में मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। बताया कि शिविर में हड्डी, कैंसर रोग, पेट एवं लीवर रोग, श्वसन सम्बन्धी व बाल रोग सम्बन्धित बीमारियों की जांच की जायेगी। उन्होंने स्थानीय जनता से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।