झूलाघाट पीएचसी में शुरू हुई निरूशुल्क जांच
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीएचसी झूलाघाट में निरूशुल्क जांच की सुविधा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सीमांत के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निजी लैब के साथ करार किया है, जो अस्पताल पहुंचने वाले मरीज की निरूशुल्क जांच करेगी। जांच शुरू होने से भारत के साथ ही नेपाल के लोगों को राहत मिलेगी।
बुधवार से पीएचसी झूलाघाट में निरूशुल्क जांच की सुविधा शुरू हुई है। अब सीमांत के साथ ही नेपाल के लोगों को यहां निरूशुल्क शून, पेशाब सहित अन्य जांचों की सुविधा मिलेगी। पीएचसी में जांच की सुविधा न होने से झूलाघाट क्षेत्र की 10 हजार से अधिक की आबादी को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही थी। फार्मासिस्ट हरीश चंद्र रावत ने कहा अब यहां के लोगों को 40 किमी दूर जिला मुख्यालय जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की जमकर सराहना की। रोहित डिकटिया, दिवाकर भट्ट, विजय भट्ट, शंकर खडायत, सुरेन्द्र चौहान, पिंकी बिष्ट आर्य, हेम पंत, विप्लव भट्ट, जीवन भट्ट, जगदीश पंगरिया, प्रधान किरन भट्ट, राधिका चन्द सहित कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।