8 जून से प्रतापनगर के गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर
नई टिहरी। प्रतापनगर के विभिन्न गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिनमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करवाई जायेंगी। टिहरी सांसद माल राज्य लक्ष्मी शाह आठ जून को इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगी। स्वास्थ्य शिविरों के आयोजक बिंदु संस्था के जुड़े सीए राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 8 जून को हित देवता मंदिर प्रांगण मजखेत, 10 जून को बद्री विशाल टूरिस्ट प्रांगण बनियानी, 12 जून को जीआईसी कोटाल गांव, 15 जून को जूनियर हाईस्कूल सेमधार व 17 जून को जूनियर हाई स्कूल भरपूरिया गांव में किया जायेगा। शिविरों का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से दोहपर दो बजे तक किया जायेगा। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये डा. एचएस शेखावत, बिंदु संस्था और टीएचडीसी सेवा की मदद से किया जायेगा। सक्षम प्रतापनगर संगठन को भी तैयार किया जा रहा है, जो स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की मदद में जुटेगा। बेसिक हेल्थ सेंटर दीन गांव का भी सहयोग रहेगा। पैन्यूली ने बताया कि शिविरों के माध्यम से लगभग दस हजार ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड काल में ग्रामीणों के स्वास्थ्य लाभ को प्राथमिकता में रखकर चिकित्सा शिविरों के आयोजन का निर्णय जनहित में लिया गया है।