अब तक नहीं बंटा कोरोनाकाल का मुफ्त राशन
हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के दौरान अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को मुफ्त दिया जाने वाला राशन अब तक आरएफसी गोदामों से नहीं उठ सका है। मई के 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन हल्द्वानी आरएफसी गोदाम से 20 दुकानदरों ने राशन नहीं उठाया है। भीमताल, रामनगर समेत 16 गोदामों के भी यही हाल हैं। पीले राशन कार्ड धारकों का राशन अभी बंटना ही शुरू नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई के लिए 5 लाख 5 हजार 650 यूनिट प्राथमिक, 67 हजार 130 यूनिट अंत्योदय परिवारों के लिए पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से फ्री राशन जारी किया गया है। मगर यह कोविड कर्फ्यू के चलते नहीं बंट पा रहा था, शुक्रवार से राशन वितरण शुरू किया गया है। हालात ऐसे हैं कि राशन कार्ड धारक सस्ता गल्ला दुकानों के चक्कर काट रहे हैं और दुकानदार आरएफसी गोदाम से राशन नहीं उठा पा रहे हैं। नैनीताल जिले में 665 सस्ता गल्ला दुकानदार हैं। इसमें 250 करीब सस्ता गल्ला दुकानदार अब तक गोदाम नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों की माने तो पहाड़ों में बारिश और सड़क खराब होने के चलते और सस्ता गल्ला दुकानदारों के कोविड संक्रमण होने के कारण भी यह समस्या आ रही है। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने बताया कहीं-कहीं कुछ कारणों से रूका हुआ है, अन्यथा दो दिन के भीतर फ्री वाला राशन पूरा बंट जाएगा।