नई टिहरी : पूर्व सैनिक एंव सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अद्र्धसैनिक व पुलिस बल में भर्ती के लिए नि:शुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण आगामी 7 अप्रैल से दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन ने देते हुए बताया कि भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रदेश में दो स्थानों में दिया जायेगा। जिसमें गढ़वाल मण्डल के प्रशिक्षणार्थियों के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र देहरादून के अन्तर्गत पुराना बूचड़ी में और कुमाऊं मंडल के प्रशिक्षणार्थियों के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत हवलबाग में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवा अभ्यर्थी जिला सैनिक कार्यालय टिहरी में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। (एजेंसी)