प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा
पौड़ी। उत्तराखंड मानव सेवा समिति करियर निर्माण के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा देगी। समाजसेवी संस्था उत्तराखंड मानव सेवा समिति विकर्षण फाउंडेशन के संयोग से बैंक, रेलवे, टैक्स सहायक समूह ‘ग’ आदि केंद्रीय सेवाओं की तैयारी कर रहे जरूरतमंद प्रशिक्षणार्थियों को लगभग छह महीने तक प्रशिक्षण के दौरान मुफ्त भोजन और आवासीय सुविधा आदि उपलब्ध कराएगी।
उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कमिश्नर वीएन शर्मा ने बताया कि जनवरी 2022 से यह सुविधा गरीब व जरूरतमंद परिवारों के मेधावी को उपलब्ध कराये जाने की योजना है। एक समय में 20 प्रभागियों को यह सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। इच्छुक प्रतियोगी जिन्होंने किसी भी वर्ग में 55 फीसदी अंक स्नातक परीक्षा में प्राप्त किए हों, संस्था की ओर से किए गए स्क्रीनिंग टेस्ट में पास हों और इच्छित वर्ग में एप्टीट्यूड टेस्ट पास किया हो। ऐसे मेधावी इस सुविधा के लिए संस्था से संपर्क कर सकते हैं। मुफ्त भोजन व आवास की सुविधा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के प्रतियोगियों को ही उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएल अथवा अंत्योदय योजना का लाभार्थी होना जरूरी होगा।