रुड़की। सिविल अस्पताल रुड़की में बुधवार को सेवा पर्व स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के पर्चे बनवाने से लेकर सभी जांच निशुल्क हुई। शिविर में 635 मरीज पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य सिविल अस्पताल रुड़की में आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं राज्य सभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, मेयर अनीता देवी अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और सीएमएस डॉ. एके मिश्रा ने किया। इस दौरान केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में शामिल अतिथियों ने अस्पताल में लगे शिविर का जायजा लिया।
सीएमएस डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग जनों के लिए प्रमाण पत्र, रक्तदान शिविर और ई-रक्तकोष पंजीकरण, मासिक स्वास्थ्य सेवाएं और दिव्यांग प्रमाण पत्र, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के अलावा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के परामर्श और जागरूकता, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण शामिल रहा।