पंजाब में हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, सीएम मान बोले- नीले-पीले कार्ड नहीं, सभी पंजाबियों को फायदा

Spread the love

चंडीगढ़ , आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजनाÓ की शुरुआत की। इस योजना से अब हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना तीन महीने के अंदर लागू कर दी जाएगी और करीब 65 लाख परिवारों को कैशलेस बीमा मुहैया कराया जाएगा तथा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में हर बीमारी का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस योजना में आंगनवाड़ी, आशा वर्करों और सरकारी कर्मचारियों को 100 प्रतिशत कवर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस योजना में बड़े अस्पताल भी शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पहले वे नीले और पीले कार्ड में उलझे रहते थे। हमने फैसला किया है कि जो भी पंजाब का निवासी है, उसका इलाज कराया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ का पक्ष लेते हुए कहा कि यह फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट की गई थी।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि ये लोग तो सिंदूर ही बांटने लग गए, जिस पर काफी शोर मचा। प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस चीज से पुराना नाता है, जिसे नाता है वो निभाता है। लेकिन देश तभी बदलेगा जब पढ़ा-लिखा आदमी आगे आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *