नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर शुरू, स्वस्थ शरीर का दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महर्षि कण्व योग समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ध्रुवपुर स्थित वेडिंग प्वाइंट में पांच दिवसीय नि:शुल्क सांयकालीन योग विज्ञान शिविर शुरू हो गया है। पहले दिन साधकों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया।
योग विज्ञान शिविर का उद्घाटन समिति के उपाध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक सोहनलाल भारद्वाज ने किया। उन्होंने उपस्थित साधकों को उष्ट्रासन, वक्रासन, शशांकासन, भुजंगासन, वृक्षासन, सेतु बंधासन आदि का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से 19 जून को शाम 6 बजे गढ़वाली टंकी ध्रुवपुर से क्षेत्र में विशाल जनजागरण रैली निकाली जाएगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को मुख्य योग प्रशिक्षक नीरज नेगी द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस अंतराष्ट्रीय पर्व में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर सेवानिवृत्त कैप्टन भूपेंद्र सिंह नेगी, किरन तिवारी, देवेंद्र ध्यानी, कांति बिष्ट, सुनीता रावत, सुनीता नेगी, रुचि कंडवाल आदि मौजूद रहे।