जन्म दिन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह को किया सम्मानित
मुरली सिंह रावत के 105 में जन्मदिवस पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वार किया गया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से आज़ाद हिंद फौज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह रावत को उनके 105 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके मवाकोट स्थित आवास में सम्मानित किया गया ।
आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के प्रधान एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी, ज़िला बार एसोसिएशन बागेश्वर के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद भट्ट, समाज सेवी अजय आर्य, विनोद आर्य व सुरेन्द्र लाल आर्य ने उन्हें अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्माननित किया ।एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि देश की आज़ादी में सुभाषचंद्र बोस व आजाद हिंद फौज का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी सेना में शामिल रहे मुरली सिंह रावत जीवन के इस पड़ाव में भी स्वस्थ हैं। कहा कि नई पीढी को ऐसे नायकों से प्रेरणा लेनी चाहिए व उनकी विरासत को सजोकर रखना चाहिये । मौके पर मुरली सिंह रावत ने स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज के योगदान से जुड़े संस्मरणों को याद किया। इस अवसर पर बृजमोहन सिंह रावत, श्रीमती गीता रावत, बहादुर सिंह रावत आदि मौजूद थे।