गुलामी की एक और पहचान से मिली मुक्ति
इंडिया गेट के पास पीएम मोदी ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। बड़े समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट की मूर्ति को सुसज्जित किया गया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की। पीएम मोदी ने मूर्तिकारों से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे। प्रधानमंत्री ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी। उसके बाद कर्तव्घ्य पथ का भी उद्घाटन किया।
इसके साथ भारत ने एक और औपनिवेशिक अवशेष को छोड़ दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल औपनिवेशिक मानसिकता से संबंधित सभी प्रतीकों का खत्म करने की बात कही थी। कर्तव्य पथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की सड़क है। इस सड़क के दोनों तरफ लान और हरियाली के साथ ही पैदल चलने वालों के लिये लाल ग्रेनाइट पत्थरों से बना पैदल पथ इसकी भव्यता को और बढ़ा देता है। इस मार्ग पर नवीत नहरें, राज्यों की खाद्य वस्तुओं के स्टाल, नई सुविधाओं वाले ब्घ्लाक और बिक्री स्टाल होंगे।
ज्ञात हो कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर श्राजपथश् का नाम बदलकर श्कर्तव्य पथश् कर दिया। अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को श्कर्तव्य पथश् कहा जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी और निर्माण के लिए योगदान दिया, आज देश पूरे तज्ञ भाव से उन सबको श्रद्घांजलि दे रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अलग-अलग प्लेटफार्म में अलग-अलग तरीके से स्थान दिया जा रहा है। मैं मानता हूं कि नेताजी की मूर्ति और कर्तव्य पथ का उद्घाटन करना आजादी का अमृत महोत्सव काल का बहुत बड़ा एक कदम है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कर्तव्य पथ पर चलकर इस देश की वैभव्य और एक नक्षत्र की तरह उभारने की जो क्षमता हमारे देश में है उस पर हमें पूर्ण रूप से लगना है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वर्षों से लोगों का एक वर्ग था जो देश पर शासन कर रहा था और चाहता था कि केवल सीमित संख्या में लोगों को ही याद किया जाए। पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को हमारे इतिहास के कोने-कोने में धकेला जाता था। मणिपुर के मुख्यमंत्री एऩ बीरेन सिंह ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना होगा।
इंडिया गेट पर श्कर्तव्य पथश् के उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सत्ता के भूखे नहीं थे, नेताजी आजादी के भूखे थे और उन्होंने देश को आजादी दिलाई। ये जो रास्ता है, इस पर आने वाली कई पीढ़ियां चलेंगी। ये कर्तव्य पथ है।
अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने कहा कि आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हम कर्तव्य पथ के उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मौजूद हैं। हमारी संस्ति और परंपरा को दिखाया जाना चाहिए। गायक मोहित चौहान ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक महान इशारा है। हमें देश के लिए लड़ने वाले लोगों को सम्मान देने की जरूरत है।