देहरादून()। पथरीबाग में एक महिला की सहेली ने ही विश्वासघात करते हुए उसके सूने घर से करीब सात लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली। शक होने पर जब पीड़िता ने पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो आरोपी सहेली घर में घुसते हुए दिखी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुरुवार को चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि पथरीबाग निवासी साक्षी पत्नी गौरव ने तहरीर दी। बताया कि उनकी दोस्ती रीठा मंडी निवासी माहिन मलिक पुत्री दिलशाद से थी। 14 जनवरी 2026 को साक्षी अपने मायके सिंघल मंडी में एक शादी समारोह में गई हुई थीं और घर पर ताला लगा था। इसी दौरान माहिन ने फोन कर बताया कि वह उनके घर के पास है, तब पीड़िता ने अपने मायके बुलाया। काफी देर बाद वह साक्षी के मायके पहुंची और बहाने से आईडी कार्ड मांगने लगी। जिसे साक्षी ने देने से मना कर दिया। 19 जनवरी को जब साक्षी ने अपनी अलमारी खोली तो देखा कि उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर गायब थे। चोरी गए सामान में सोने की नथ, मांग टीका, झुमकी, पति की अंगूठी, मंगलसूत्र और चांदी की पायलें शामिल हैं। शक होने पर जब साक्षी ने अपनी ताई के घर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तब 14 जनवरी को उनकी गैरमौजूदगी में माहिन घर के अंदर जाती और चोरी कर बाहर आती हुई दिखाई दी। इंस्पेक्टर अधिकारी ने बताया कि आरोपी माहिन के खिलाफ चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चाबी बनाने वाले को भी बुलाया था पीड़िता ने बताया कि नवंबर माह में एक फंक्शन के दौरान माहिन ने उनके जेवर देख लिए थे। इसके बाद उसने डेढ़ लाख रुपये उधार मांगे थे। पैसे न होने पर उसने जेवर गिरवी रखने का दबाव बनाया और एक बार तो साक्षी की जानकारी के बिना घर पर चाबी बनाने वाले को भी बुला लिया था। तब साक्षी मौजूद थी तो उसे रोका गया था।