फ्रेंड्स क्लब स्यूंसी ने जीता वालीबॉल का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.गीताराम पोखरियाल व स्व.थानसिंह रावत स्मृति वालीबॉल प्रतियोगिता फ्रेंड्स क्लब स्यूंसी के नाम रही। जबकि टोनी क्लब दुनाव की टीम उप विजेता रही।
इंटर कॉलेज अदालीखाल के खेल मैदान में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल मैच में टोनी क्लब दुनाव ने स्पोट्र्स क्लब कुठेलगांव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में फ्रेंड्स क्लब स्यूंसी ने स्पोट्र्स क्लब कसाना धुमाकोट को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मैच में फ्रेंड्स क्लब स्यूंसी ने टोनी क्लब दुनाव को 25-14, 25-22 से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा किया। इस तरह फ्रेंड्स क्लब स्यूंसी विजेता व टोनी क्लब दुनाव उप विजेता घोषित हुए। विजेता टीम को 51 हजार नकद व ट्राफी प्रदान की गई। उप विजेता टीम को 25 हजार नकद व ट्राफी दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुठेलगांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता यतेंद्र सिंह रावत के हाथों पुरस्कार वितरण संपंन हुआ।