पुल के निर्माण से सूर्यनगर वासी आक्रोशित, किया प्रदर्शन
-लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता से की पुल का निर्माण न करने की मांग
-कहा, मांग पूरी न हुई तो किया जाएगा उग्र आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोक निर्माण विभाग की ओर से सूर्यनगर वार्ड नंबर 09 में पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे सूर्यनगर वासी आक्रोशित हैं। गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने लोनिवि व शासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उनका कहना है कि इस पुल निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
क्षेत्रवासियों ने लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2017 में सूर्यनगर के निकट आपदा आई थी। जिसका कारण वहां बनी पुलिया थी। उस वक्त पुलिया के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया था और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने इस पुलिया को तुड़वा दिया था। जिससे स्थिति सामान्य हो पाई थी। अब एक बार फिर यहां पुलिया निर्माण की कवायद शुरू की जा रही है। जिससे क्षेत्रवासियों को फिर से भय सताने लगा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत को भी स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्या से अवगत करा दिया गया था। जिस पर उन्होंने भी स्वीकार किया था कि यहां पुल का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे में तत्काल इस पुल के निर्माण पर रोक लगाई जानी चाहिए।
बाक्स
प्रदर्शन करने वालों में यह रहे शामिल
लक्ष्मण सिंह नेगी, बनारसी सैनी, उपेंद्र कुमार, संतोष शर्मा, राधिका शर्मा, सरोज, कांती बिष्ट, रिंकू शर्मा, नरेंद्र रावत, रासविहारी धस्माना, जगत सिंह, सुमन रावत, किशन लाल, अखिलेश रावत, अशोक कुमार नेगी, प्रवेंद्र रावत, मनमोहन सिंह रावत आदि।
बयान
सूर्यानगर में पुल निर्माण को लेकर शासन की ओर से फस्र्ट फेज के कार्य के लिए बजट जारी किया गया था। जिसके तहत पुल की ड्राइंग डिजाइन का कार्य किया गया है। रही बात पुल न बनाने की तो शासन की ओर से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।
निर्भय सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि दुगड्डा