स्टाफ की तैनाती से लेकर उपकरण व बेड के इंतजाम अस्पतालों में पुख्ता
हल्द्वानी। दिवाली के मौके पर पटाखों से जलने के बड़ी संख्या में मामले अस्पताल में पहुंचते हैं। इनमें कई केस गंभीर और अति गंभीर स्थिति वाले भी होते हैं। इन्हें लेकर शहर को ड़ सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में शनिवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर इंतजामात पुख्ता किए गए। साथ ही विशेषज्ञों से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक सभी को जरूरी निर्देश देते हुए मेडिकल कलेज प्राचार्य ने सक्रियता बनाए रखने की बात कही है। एसटीएच के बर्न वार्ड की दिवाली के समय पैक होने की पूरी आशंका रहती है। पटाखों से जलने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। वहीं कुमाऊं का सबसे बड़ा रेफर सेंटर होने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों से भी इमरजेसी मरीजों को रेफर किया जाता है। इनके इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को मेडिकल कलेज प्राचार्य ड़ अरुण जोशी ने अस्पताल के बर्न वार्ड का निरीक्षण किया। अस्पताल के बर्न वार्ड में 12 अतिरिक्त बेड लगवाए गए हैं। प्राचार्य ने ईएनटी, अर्थो, वर्न, एलर्जी आदि के विशेषज्ञों को निगरानी बनाए रखने और जूनियर डक्टरों को ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। कलेज प्राचार्य ने किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की बात कही है। ऐसे ही इंतजाम बेस अस्पताल में भी किए गए हैं। बेस अस्पताल की पीएमएस ड़ सविता ह्यांकी ने अस्पताल की इमरजेंसी में पांच अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई है। साथ ही जरूरत पड़ने पर जनरल वार्ड के बेड का इस्तेमाल भी किया जाएगा।