गोठीधुरा गांव से लकड़ी का स्टेचर पर बीमार को धारचूला के अस्पताल पहुंचाया
पिथौरागढ़। कालिका ग्राम सभा के तोक गोठीधुरा के ग्रामीणों के लिए सड़क मार्ग से संपर्क नहीं होना मुसीबतों का सबब बन गया है। स्थानीय मदन सिंह उम्र 58 वर्ष घर मे अचानक बेहोश हो गए। उनकी पत्नी के द्वारा दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देने पर स्थानीय लोगों ने लकड़ी में कुर्सी को बांधकर स्टेचर बनाया। 5 किमी पैदल चलकर मरीज को किसी तरह कालिका पहुंचाया जहां से वाहन के माध्यम से 7 किमी दूर सीएचसी धारचूला में मरीज को लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद विभागीय लापरवाही के चलते सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।गोठी धुरा की 500 की आबादी स्वास्थ्य शिक्षा खाद्यान्न सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना कर रही है। मरीज को अस्पताल पहुंचाने में दान सिंह, प्रदीप सिंह, हर सिंह, दीपक सिंह, पुष्कर दत्त, पवन सिंह, उमेश भट्ट, हरक सिंह, हरीश, महेंद्र सिंह हरक सिंह गोपाल सिंह जय दत्त भट्ट आदि के द्वारा सहयोग किया गया।