नई दिल्ली। टी20 वल्र्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने एक मैच खेल लिया और इस मैच में उसे जीत मिली, लेकिन जिस मुकाबले का इंतजार भारतीय फैंस कर रहे हैं,वो 9 जून को न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच में टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और आयरलैंड को सिर्फ 96 रनों पर ढेर कर दिया। हार्दिक पांड्या ने खुद सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने तो 3 ओवरों में सिर्फ 6 रन ही खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए। अब भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए दोनों टीमों के बीच विश्व कप के कुछ वायरल मोमेंट्स।
1. बेरहमी से हुई पिटाई के बाद बौखलगा गए हारिस राउफ
ये घटना साल 2023 की है, जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हारिस राउफ की जमकर खबर ली। हारिस की गेंद पर रोहित ने तीन करारी छक्के लगाए। हारिस रऊफ अपनी पिटाई के बाद बौखला से गए। इसका गुस्सा उन्होंने इसके बाद श्रेयस अय्यर पर निकालने की कोशिश की। हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर की तरफ तेज गेंद फेंकी। दरअसल अय्यर ने उनकी गेंद को प्लेड किया और रऊफ ने बॉल को पकड़कर उनकी ओर फेंका। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। ये मोमेंट भारत-पाक मैच का वायरल मोमेंट में से एक हो गया।