भगवान राम के चरित्र से मिलती है धर्म और कर्तव्य का पालन करने की सीख

Spread the love

थापला में रामलीला का पूर्व डीएम व जिला पंचायत सदस्य ने किया उद्घाटन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के अंतर्गत ग्राम थापला में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन सीता स्वयंबर का मंचन हुआ। रामलीला मंचन का उद्घाटन पूर्व जिलाधिकारी व क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य ने रिबन काटकर किया।
ग्राम थापला में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। रामलीला मंचन का शुभारंभ पूर्व जिलाधिकारी सुंदर लाल मुयाल एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सविता देवी ने किया। इस दौरान रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में रामलीला समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। उन्होंने त्याग, मर्यादा, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी है। वहीं, भगवान राम के चरित्र से हमें कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और कर्तव्य का पालन करने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एक-दूसरे को जोड़ने का काम करते हैं तथा सामाजिक समरसता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समिति के मुख्य संयोजक संजय असवाल ने बताया कि गांव से युवा रोजगार एवं बेहतर शिक्षा के लिए भले ही पलायन कर गए हैं। लेकिन रामलीला मंचन के आयोजन जैसी धार्मिक विरासत को हमारी चौथी पीढ़ी गांव आकर निभा रही है। गौरतलब है कि ग्राम थापला में विगत 109 वर्षों से प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष रामलीला मंचन में गांव के युवा पात्रों के अलावा मेहमान कलाकार भी अभिनय के रहे है। समिति के अध्यक्ष गिरीश बिष्ट ने बताया कि चार नवम्बर से प्रारम्भ रामलीला का यह मंचन दस नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेहमान कलाकार गढ़वाली अभिनेत्री कोमल राणा नेगी समेत टीना नेगी, सुनीता नेगी, राधिका चतुवेर्दी, खुशबू बिल्जवान व निकिता कुकरेती आदि महिला कलाकार मंचन कर रही हैं। इस अवसर पर रामलीला समिति के उपाध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, महामंत्री शिवनारायण सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रावत, सचिव अमन रावत, निर्देशक अनिल नैथानी, हर्ष वर्धन नैथानी, मनोज पोखरियाल, पंकज भट्ट, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह नेगी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *