आज से कांग्रेस की भारत जोड़ों तिरंगा पदयात्रा
नई टिहरी। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस मंगलवार से टिहरी जिले में भारत जोड़ों तिरंगा पदयात्रा शुरु करेगी। जिले के अलग-अलग स्थानों पर 14 अगस्त तक कांग्रेस 75 किलोमीटर लंबी पद यात्रा तय करेगी। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते 15 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उदयपुर नव संकल्प शिविर में विभिन्न संकल्प पारित किये थे। जिसमें 9 से 14 अगस्त तक भारत जोड़ों पद यात्रा भी शामिल थी। बताया प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर 9 अगस्त को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में माजफ से लंबगांव बाजार तक, 10 अगस्त को चमियाला से घनसाली बाजार, 12 को नई टिहरी सुमन पार्क से शहीद गब्बर सिंह चौक चंबा तक, 13 धनोल्टी के सत्यों बाजार से पुजार गांव तथा 14 को धनोल्टी से थत्यूड़ में यात्रा का समापन होगा। इस दौरान स्वत्रंतता संग्राम सैनानी तथा महापुरुषों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाऐंगे। 15 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस को कांग्रेस जिला मुख्यालय के दफ्तरों में सामूहिक ध्वजारोहण करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पदयात्रा का पोस्टर भी जारी किया गया। मौके पर शहरध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, दर्शनी रावत, विजय गुनसोला, मान सिंह रौतेला, ज्योति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।