नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक का सीमांत गांव गंगी जल्द ही रोशनी से जगमगाएगा। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली आपूर्ति करने के लिए गांव को ग्रिड लाइन से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों को अभी तक रोशनी के लिए सिर्फ सोलर लाइटों पर ही निर्भर रहना पड़ता था। घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह एवं डीएम मयूर दीक्षित के प्रयासों के बाद गंगी गांव में विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। सीमान्त गांव गंगी में विद्युत विभाग ने पॉवर ग्रिड लाइन जोड़ने कार्य शुरू कर दिया है। जिसको ग्रिड से जोड़ने के लिए करीब 12 किमी की लाइन निर्माण एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है। लाइन निर्माण के बाद ग्रामीणों से विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा विद्युत संयोजन देने की कार्यवाही की जाएगी। ग्रिड लाइन से जुड़ने के बाद गांव के लगभग 250 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। (एजेंसी)