पाला और कोहरे ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
बागेश्वर। इन दिनों पाला और कोहरा लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। घाटी वाले क्षेत्र में कोहरा तो अन्य क्षेत्र में जमकर पाला पड़ रहा हे। इस कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है। सब्जी उत्पादन से लेकर रबी की फसल को भी इससे नुकसान हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। इस कारण ठंड में और अधिक इजाफा हो गया है। लोगों को क्रिसमस से लेकर 31 दिसंबर तक बर्फबरी की उम्मीद है।