गोखले मार्ग में फल विक्रेता ने महिला से की अभद्रता, युवक को डंडों से पीटा
महिला की ओर से बाजार पुलिस चौकी में दी गई फल विक्रेता के खिलाफ तहरीर
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने नगर निगम में किया प्रदर्शन, बाहरी लोगों को बढ़ाने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के बीच शहर में स्थित गोखले मार्ग में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को एक फल विक्रेता ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए उसके देवर को डंडों से पीटा। घटना के बाद आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद ने नगर निगम में पहुंचकर सरकारी सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि नगर निगम व स्थानीय प्रशासन बाहरी लोगों को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। लाख शिकायतों के बाद भी लोगों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। वहीं, पीड़ित महिला ने फल विक्रेता के खिलाफ बाजार चौकी में तहरीर दी है।
सिम्मलचौड़ निवासी संतोषी देवी ने सोमवार शाम गोखले मार्ग से अनार खरीदे थे। अधिकांश अनार खराब होने के बाद वह उन्हें वापस करवाने के लिए गोखले मार्ग में पहुंची थी। लेकिन, फल विक्रेता अनार वापस करने के बजाय संतोषी देवी से ही अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर फल विक्रेता ने महिला व उसके देवर से मारपीट की। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन व निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए गोखले मार्ग को रेहड़ी-ठेली व फड वालों के कब्जे से मुक्त करवाया। साथ ही नगर निगम में धरना देने के बाद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। बताया कि शहर में सब्जी व फल बेचने के लिए सैकड़ों की संख्या में बाहरी व्यक्ति पहुंच रहे हैं। लेकिन, सरकारी सिस्टम आज तक इनका सत्यापन नहीं कर पाया। नतीजा, अब यह व्यक्ति महिलाओं के साथ भी अभद्रता करने लगे हैं। पूर्व में हुई घटनाओं के बाद भी सिस्टम सुध लेने को तैयार नहीं है। यदि कोई बड़ी दुर्घटना हुई तो सत्यापन के अभाव में पुलिस व प्रशासन के हाथ खाली ही रहेंगे। इस मौके पर सौरभ नौडियाल, सचिव, सौरभ आदि मौजूद रहे।