शराब की फैक्ट्री पहुंची एफएसटी टीम
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लाक के मलेठी स्थित एक शराब की फैक्ट्री में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर निर्वाचन आयोग की एफएसटी टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान फैक्ट्री में ताले मिले। गुरुवार को जिला प्रशासन को इस फैक्ट्री में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। जिससे हड़कंप मच गया। शिकायत पर निर्वाचन आयोग की एफएसटी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन फैक्ट्री में ताले लगे होने से टीम मामले की जांच नहीं कर पाई।