जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सहायक पूर्ति निरीक्षक ने बैजरों और बीरोंखाल के होटलों और रेस्टोरेंटों पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल व दुकान संचालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कई जगह घरेलू गैस का इस्तेमाल होते पाया गया। निरीक्षक ने मौके पर तीन हजार रुपये का चालान काटा।
सहायक खाद्य निरीक्षक बीरोंखाल शशी बाला रावत ने बताया कि घरेलू गैस सलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते हुए बैजरों में रवि होटल, रबिन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, अनूज सिंह, सुमन सिंह, ठाकुर सिंह, जसवीर सिंह, दलबीर सिंह, मनीष नेगी, सतेन्द्र सिंह के होटल में घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े गए। छापेमारी में शशी बाला रावत, विशेष राठौर आदि शामिल थे।