हरिद्वार()। गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि परिसर में तैनात चिकित्सक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पांच माह के बकाया वेतन को लेकर आंदोलन जारी रहा। समस्त कर्मचारियों ने तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर परिसर और चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन की राह पकड़ चुके कर्मचारियों ने तीन जुलाई से पूर्ण तालाबंदी का ऐलान भी कर्मचारियों ने कर दिया है। ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि कर्मचारियों और चिकित्साधिकारियों ने परिसर निदेशक ऋषिकुल कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यालय के बाहर अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी पांच माह का वेतन और कर्मचारियों का स्थाई समाधान नहीं किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन जारी करने का निर्णय लिया।