-धौलपुर से जुड़ा हाईकोर्ट फर्जीवाड़ा मामला
धौलपुर , । प्रयागराज पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो हाईकोर्ट में जाली दस्तावेजों और फर्जी हस्ताक्षरों के सहारे केस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। यह गिरोह राजस्थान के धौलपुर से जुड़ा है, जहां से इस साजिश की शुरुआत हुई थी। गिरफ्तार लोगों में संजीव गौड़, उनकी पत्नी अराधना गौड़ और राजेश कुमार शामिल हैं। इन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक हेल्थकेयर कंपनी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पेश करने, झूठी एफआईआर दर्ज करवाने और अदालत को भ्रमित करने का आरोप है। नोएडा की हेल्थकेयर कंपनी की शिकायत पर प्रयागराज के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने न सिर्फ हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेज दिए, बल्कि धौलपुर के थानों में तीन झूठी एफआईआर भी दर्ज करवाई थीं, जो बाद में गलत साबित हुईं। गिरोह का एक सदस्य राजेश कुमार खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर अदालत में फर्जी वकालतनामा दाखिल कर चुका था। इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने नकली दस्तावेज, फर्जी मोबाइल नंबर और गलत पहचान का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इन तीनों को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। धौलपुर से जुड़ी इस साजिश ने यह दिखा दिया है कि कैसे कुछ लोग कानूनी प्रक्रियाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन प्रयागराज पुलिस की सतर्कता से यह फर्जीवाड़ा सामने आ गया। अब पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और कानून से खेलने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।