बीडीसी बैठक में छाई रही मूलभूत समस्याएं
राकंइंकॉ एकेश्वर के प्रभारी प्रधानाचार्य को पद से हटाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। लोक निर्माण विभाग पाबौ, उरेडा, सेवायोजन, पर्यटन, जिला पंचायत, मत्स्य, दूरसंचार, परिवहन विभाग के अधिकारी के बैठक में न पहुंचने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में राशन कार्डों की जांच करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एकेश्वर के प्रभारी प्रधानाचार्य को पद से हटाने की मांग की।
मंगलवार को आयोजित बैठक में जल संस्थान की चर्चा के दौरान प्रधान तेजपाल सिंह पंवार ने अभी तक गांव में पेयजल कनेक्शन न लगाने का मुद्दा उठाया। कहा कि अभी तक गांव में पेयजल कनेक्शन नहीं लगाए गए है, जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रधान रिंगवाड़ी पूरण सिंह ने भी कनेक्शन नहीं लगाने की बात कही। कहा कि पांथर धर्मपुर में टैंक का वाल फ्री होने के कारण नौगांवखाल में पानी की आपूर्ति बाधित है। जल संस्थान जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करें। प्रधान गुराड तल्ला किरन रावत ने कहा कि जल संस्थान की ओर से अन्दकिल पेयजल योजना पर एक वर्ष से कार्य नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उद्यान विभाग की चर्चा के दौरान प्रधान तेजपाल सिंह पंवार ने सहायक उद्यान विभाग अधिकारी की अध्यक्षता में सप्ताह में एक दिन एकेश्वर में बैठक करने की मांग की। जिस पर उद्यान अधिकारी ने सम्बन्धित को सप्ताह में एक दिन बैठक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को एकेश्वर ब्लॉक के लिए स्वीकृत पांचों सड़कों का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिव्यांग शिविर लगाने, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, ज्येष्ठ उप प्रमुख दिशार्थ नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मवीर सिंह, रंजना बडोला, नेहा, काजल, गौरव, प्रधान पंकज पोखरियाल, प्रधान विकास रावत सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अभियन्ता जल संस्थान सतपुली, सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, डॉ. आरती बहल प्रा.चि. पाटीसैंण आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी धनपाल सिंह नेगी, सहायक विकास पंचायत अधिकारी प्रदीप सुन्दरियाल ने किया।