जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र पंचायत दुगड्डा की बैठक में पेयजल, विद्युत, बदहाल सड़क सहित अन्य मूलभूत समस्याएं छाई रही। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से गांव-गांव का निरीक्षण कर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।
सोमवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की समस्या उठाई। कहा कि कई स्थानों पर सड़कें बदहाल होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही हर समय दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। कई गांव में हर घर जल योजना के तहत पेजयल लाइन बिछाने के बाद भी घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में संबंधित विभाग को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। बैठक में जंगली जानवरों की समस्या को भी उठाया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गांव में जंगली जनवरों की धमक बढ़ने से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। दिन दोपहर ही गुलदार व भालू गांव के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है। जंगली जानवरों से निजात के लिए वन विभाग को गांव में पिंजरे लगाने चाहिए। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी बीडी रतूडी व धर्मेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर ज्येष्ठ उपप्रमुख सुनील नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख आरती काला, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला बलूनी, सीमा भंडारी, चंडी प्रसाद कुकरेती, प्रीतपाल सिंह, सरदार सिंह, राजेश मोहन आदि मौजूद रहे।