चावला चौक के पास फर्नीचर दुकान और मोहकमपुर प्लास्टिक के पाइप जले
देहरादून। शहर में शनिवार देर रात दो स्थानों पर लगी आग को अग्निशमन विभाग ने काबू पाते हुए फैलने से रोका। मोहकमपुर में सीवर लाइन डालने को रखे गए प्लास्टिक के पाइप और डीएल रोड पर चावला चौक के पास फर्नीचर दुकान में आग फैली थी। अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुरेश चंद्र ने बताया कि शनिवार देर रात मोहकमपुर में मौसम विभाग कार्यालय के पास आग लगने की सूचना मिली। आग यहां हाइवे किनारे खाली जमीन पर प्लास्टिक के पाइपों में लगी हुई थी। अग्निशमन विभाग की टीम ने पहले पानी की बौछार की। आग काबू में नहीं आई तो फोम टेंडर बुलाया गया। फोम की बौछार कर आग को बुझाया गया। वहीं शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे चावला चौक के पास फर्नीचर की दुकान में आग लगी। यहां दो फायर टेंडरों ने करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर दुकान में पानी की बौछार की गई। जिससे आग नियंत्रण में आई। यह आग गुरविंद्र सिंह निवासी सीमेंट रोड की दुकान में लगी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीवी यादव ने बताया कि दोनों स्थान सूचना आते ही तेजी से टीम पहुंची।