जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : दि लोनी अर्बन मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी की शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर एजेंटों व निवेशकों ने रोष व्यक्त किया। एजेंटों व निवेशकों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही सोसाइटी से पैसे वापस दिलवाने व शाखा प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर एजेंट व निवेशक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को दि लोनी अर्बन मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी पौड़ी से जुड़े एजेंट व निवेशकों ने एडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि सोसाइटी ने एजेंटों व निवेशकों से लाखों की ठगी की। कई बार शाखा प्रबंधक से शिकायत करने के बाद भी एजेंटों व निवेशकों की रकम वापस नहीं की जा रही है। जिस पर कुछ एजेंटों ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ भी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अभी तक मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर एजेंटों व निवेशकों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह रावत, राजेश कुमार, ओमकार पटवाल, दीपक रावत, बसंती देवी आदि मौजूद रहे।