पेंशन में बढ़ोत्तरी न होने पेंशनर्स में रोष
श्रीनगर गढ़वाल : ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड ने पेंशन बढोतरी सहित अन्य मांगों पर कार्यवाही न होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति टिहरी के मंडल अध्यक्ष सुंदरमणि डबराल ने गढ़वाल सासंद प्रतिनिधि कीर्तिनगर आशा पैन्यूली के माध्यम से सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पेंशनर्स को अत्यंत कम पेंशन राशि मिलने से उन्हें जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। कहा कि लंबे समय से न्यूनतम मासिक पेंशन को बढ़ाने व डीए दिए जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने गढ़वाल सांसद से ईपीएफ-95 पेशनर्स की मांग का समर्थन करते हुए इसे संसदीय पटल पर उठाने की मांग की है। (एजेंसी)