पीएचडी प्रवेश परीक्षा न होने से छात्रों में रोष
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्द से जल्द कराए जाने की मांग को लेकर छात्रम संगठन और अन्य छात्रों ने विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल नौटियाल से मुलाकात की।
इस दौरान छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन में हो रही लेटलतीफी पर गहरी नाराजगी जताई। विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ के विवि प्रतिनिधि अमन पंवार ने कहा कि छात्रों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का लंबे समय से इंतजार है। कहा प्रवेश परीक्षा की इंतजारी कर रहे छात्र अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। मौके पर अमृत राणा, प्रशांत कठैत, वैभव रावत, उत्कर्ष पंवार, आयुष, पंकज, आयुष कंडारी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)