नगर निगम की अनदेखी से लोगों में रोष
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में नर्सरी रोड की खस्ताहाल स्थिति से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। नगर के अति व्यस्ततम मार्गों में से एक इस मार्ग के रख-रखाव को लेकर नगर निगम की अनदेखी से लोगों में रोष है। मार्ग पर रेलवे द्वारा बनाए गए नए पुल के शुरू में ही सीवर लाइन के चेंबर से सीवर का पानी सड़क में पसरने से पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियां हो रही हैं।
नर्सरी रोड से होकर कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही चौरास क्षेत्र व स्थानीय लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन इस मार्ग की कई जगहों पर खस्ताहाल स्थिति बने होने से लोगों में नगर निगम व सबंधित विभागों के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मार्ग पर कई जगहों पर भारी-भरकम गड्ढे बने हुए हैं। जिनमें दुपहिया वाहनों का गुजरना तक मुसीबत का कारण बन रहा है। कई बार लोगों द्वारा मार्ग की स्थिति ठीक कराए जाने की मांग कर दी गई है। बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है। दूसरी ओर इस मार्ग पर सीवर व नालियों का पानी भी पसर रहा है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों सहित स्कूली बच्चों पर वाहनों के गुजरने के दौरान गंदे पानी के छीटें पड़ने व पैदल चलने में भी दिक्कतें हो रही हैं। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रवि राज सिंह बंगारी का कहना है कि जो मार्ग खराब स्थिति में हैं उनके एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं। कहा सीवर के चेंबर लीक होने की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा। (एजेंसी)